दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित: भीमगढ़ बांध से छोड़े गए पानी से तिदुआ नाला रपटे में आई बाढ़ घंटो, घंटो फंसे रहे वाहन
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी ज़िले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत गांव लोपा से पांजरा मार्ग पर पड़ने वाला तिदुआ नाले में भीमगढ़ डैम से छोड़े गए पानी और तेज बारिश होने बाढ़ आ गई। जिससे पानी नाले के ऊपर से बह रहा है। दर्जनों ग्रामों का आवागमन बाधित, तेज वर्षा और भीमगढ़ बांध के गेट से छोड़ा गए पानी के कारण रपटे के ऊपर बाढ़ का पानी बहने लगा। जहां दर्जनों ग्रामों का आवागमन प्रभावित हो गया। वाहन चालकों को कई घंटे तक खड़े रहकर नाले में बाढ़़ के पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा।
पूल ऊंचा करने की उठ रही मांग, आसपास के ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है। कि यहां ऊंचा पुल बनाया जाए ।जिससे आवागमन बाधितना हो विद्यार्थियों भी परेशान, बारिश में तिदुआ नाले के डूब जाने और इसके ऊपर पानी बहने से गांव खापा, पांजरा के विद्यार्थी लोपा, पलारी, केवलारी सिवनी पढ़ाई करने स्कूल व कॉलेज आने से वंचित हो जाते हैं। साथ ही केवलारी पलारी अन्य गांव से वापस खापा के पांजरा आने पर भी कई घंटे नाला के दूसरे घोर पर खड़े रहने मजबूर होना पड़ता है, किसान परेशान, किसान मूलचंद दुबे, जितेंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, सुनील, अनिल, आदि ने मांग की है कि रपटा नुमा छोटा पुल के स्थान पर यहां ऊंचा पुल शीध्र बनाया जाए। जिससे आदमी बारिश में विद्यार्थियों, राहगीरी, वाहन चालकों किसानों को आवागमन में असुविधा ना हो। खेत में लगी फसल की कीटनाशक व खाद, यूरिया डालने के लिए उन्हें पलारी, केवलारी सोसाइटी जाना पड़ता है। ऐसे में नाला के ऊपर पानी बहने पर आवागमन बाधित होने से कृषि कार्य भी प्रभावित होता हैं। बारिश में विद्यार्थीयों, राहगीरों, वाहन चालकों, किसानों को आवागमन की असुविधा ना हो।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.