आजादी के अमृत महोत्सव पर कोटा जनपद सभापति ने मां महामाया मंदिर पर मत्था टेक वीर शहीदों को याद किया।
रिपोर्टर बैजनाथ पटेल बेलगहना (कोंचरा )
आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर जनपद पंचायत कोटा सभापति श्री कन्हैया लाल गंधर्व अलग -अलग स्थानों पर ध्वजारोहण कर देश उन वीर शहीदों को याद किया जिनके बलिदान से आज हमें आजादी मिला है रतनपुर मां महामाया दर्शन कि और आपने क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना कि
सर्वप्रथम ग्राम पंचयात कोंचरा शासकीय प्राथमिक शाला /माध्यमिक शाला कोंचरा मे कोटा जनपद सभापति श्री कन्हैया लाल गंधर्व ने झंडा फहराया तत्पश्चात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा शासकीय हाईस्कूल कोंचरा में मुख्य अतिथि तौर पर झंडा फहराया
आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के उन वीर शहीदो के बलिदानी को याद कर अपने साथियो के साथ माँ महामाया मंदिर मे मत्था देकर सुख शांति कि कामना की
खुटाघाट में जनसैलाब नजारा देखने मिला
धर्म नगरी रतनपुर के खुटाघाट में नजारा देखने लायक था बिलासपुर जिला के साथ जांजगीर चांपा कोरबा रायपुर डोंगरगढ़ के जन सैलाब ने ""भारत मां की जय ""वंदे मातरम "" की जय कारा के साथ खुटाघाट में आनंद लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.