ब्रेकिंग न्यूज़
हुंडई कार और बोलेरो में हुई जबरदस्त टक्कर बड़ा हादसा टला
केंदा बेलगहना से लखेश्वर मानिकपुरी की रिपोर्ट
ग्राम केंदा बस स्टैंड चौक से कुछ दूरी के पास हुंडई कार और बुलेरो में आज दोपहर जबरदस्त भिड़ंत हो गई मिली जानकारी के अनुसार कोतमा से आ रही हुंडई कार क्रमांक एमपी 65 सी 4744 और बिलासपुर की तरफ से आ रही बोलेरो क्रमांक cg10 एके 3552 को हुंडई कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर ठोकर मार दी जिससे बोलेरो का ड्राइवर साइड क्षतिग्रस्त एवं कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
इस हादसे में किसी को कोई भी प्रकार के चोटे नहीं आई ड्राइवर सहित बैठे दोनों गाड़ी में सवार सभी सुरक्षित बाल बाल बच गए एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.