सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल : यूथ क्लब समिति कसडोल द्वारा श्री कृष्ण जनमाष्टमी पर्व पर आयोजित भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव एवं मटका फोड़ कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किये उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की श्रीफल तोड़कर, माल्यार्पण कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि के लिए भगवान श्री कृष्ण जी से प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि कसडोल नगर में करीब 50 स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी गई। वहीं शोभायात्रा के दौरान यूथ क्लाब द्वारा बनाई झांकियों ने नगरवासियों का मनमोह लिया। कृष्ण जन्मोत्सव इस वर्ष शुक्रवार को पूरे भारत वर्ष में मनाया गया। पूरे भारत वर्ष में यह त्यौहार का उत्साह देखने योग्य रहा चारो तरफ का वातावरण भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियो को मुक्त करने हेतु कृष्ण रूप अवतार लिया । भाद्रपाद माह को कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्री को रोहणी नक्षत्र में देवकी और वासुदेव के पुत्र रूप में कृष्ण का जन्म हुआ ।
इसी तारताम्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पावन पर्व "युथ क्लब" समिति कसडोल के तत्वाधान पर कसडोल नगर में मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया था। यूथ क्लब के अध्यक्ष गुनीराम साहू ने बताया कि हमारे समिति द्वारा विगत 16 वर्षो से लगातार मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी सदस्य नीला वस्त्र धारण किये हुए है।
समिति के सदस्यो द्वारा 45 से 50 अलग-अलग स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी जाएगी। जिसमे सभी नगरवासियों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का शुभारंभ एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में नवीन मिश्रा सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार,नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, अजय राव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,श्याम बाई साहू, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, राज कुमार साहू मंत्री जिला भाजपा ,कृष्णकुमार पटेल मंडल अध्यक्ष , राजकुमार जायसवाल, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, डॉ सुदीप दास मानिकपुरी महामंत्री भाजपा, रामचरण ध्रुव महामंत्री भाजपा , निर्मला साहू शिला वर्मा , शिमा धवाईत, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ततपश्चात मटकी फोड़ कार्यक्रम अजगर चौक (पुराना बस स्टेंड) से कन्हैया लाल शर्मा चौक, बाजार चौक, कैलाश इलेक्ट्रानिक दुकान, बाजार चौक, हेमाल चौक ,पारस नगर, गायत्री चौक, बगदेवी पारा, बजरंग चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार होते हुए डी. जे, धुमाल, कर्मा बाजा गाजा एवं हर्षोउल्लास से नगर भ्रमण कर निकाला गया।
मटकी फोड़ में प्रमुख रूप से राज सोनी (संरक्षक ) गुनीराम साहू (अध्यक्ष ) पिंटू साहू (उपाध्यक्ष ), ईश्वर साहू ( कोषाध्यक्ष ), मुकेश डहरिया, ओम प्रकाश यादव (संगठन मंत्री ), डॉ कुशल साहू (प्रमुख सलाहकार) भानुप्रताप साहू, मन्नू साहू ,राजा पाठक , साहू , नागेश साहू, पवन साहू, दाऊराम, साहू, बद्री साहू, लकी साहू, मुकेश भट्ट, भरत साहू, राजा साहू, गोल्डी साहू कृष्णा साहू, राहुल साहू, संतोष साहू, शिबू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.