हाल ही में इनके एक गाने *"घेरी-बेरी सपना"* का फिल्मांकन बघनादी और छुरिया के करियाम पाठ (लाममेटा) में किया गया। इस गाने को कोचईपान, मोर मन छूमे, किरण के माया जैसे सुपर-डुपर हिट गानों के सुप्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी और तामेश्वर वर्मा ने अपने मनमोहक आवाज से सजाया है। नंदकुमार वर्मा जी के गीत और तामेश्वर वर्मा जी के संगीत ने शूटिंग देखने आएं लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस गाने में ओ पी देवांगन जी के बांसुरी वादन ने भी सब का दिल जीता है।
इस गाने में अनिल वाघमारे और सोनिया साहू मुख्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे। इस गाने का निर्देशन जीतेश्वर टांडेकर ने किया है और सुश्री सोनू साहू ने बतौर नृत्य निर्देशक और ऐश कुमार और देवेंद्र सिन्हा बतौर कैमरामैन उनका साथ दिया है। मनोरम दृश्यों, मनमोहन गीत- संगीत, नृत्य से भरपूर इस गाने के निर्माण में टीम के अन्य सदस्य जय कंवर, नंदकिशोर साहू, रोमन साहू की सक्रिय भागीदारी रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.