जैली सचिव राजिक अंसारी के भाई अफरोज अंसारी ने अपँग दलित महिला से की मारपीट
जात पात के मकड़जाल में फंसे कुछ लोगों ने मानो मानवता को शर्मसार कर दिया है महीना नही बीता लेकिन दर्जनों शिकायतें सिवनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देखी जा सकती हैं,हरिजन आदिवासियों पर बढ़ रहे लगातार अपराधों ने नाक में दम कर दिया है, कभी महिलाओं से छेड़छाड़, कभी मारपीट,तो कभी दुष्कर्म इन सब घटनाओं के कारित होने के बाद भी आरोपियों के मन से पुलिस का भय खत्म नही हो रहा है वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी इन घटनाओं का मुख्य कारण माना जा सकता है*
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र. से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर् 24 अगस्त 22
आज एक अपंग हरिजन महिला अपने कुछ परिजनों के साथ एससी एसटी थाने पहुंचकर शिकायत की कि वह लखनादौन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में निवास करती है जिसे गांव के ही एक दबंग अफरोज अंसारी ने बुरी तरह पीटा जिससे उक्त महिला के चेहरे व पाँव हाथ मे चोटें आईं,जिसका स्वास्थ्य परीक्षण एससीएसटी थाने के माध्यम से जिला चिकित्सालय में कराया गया है किंतु अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई मामला पंजीबद्ध नही किया गया है।
*लखनादौन थाने से महिला को मुंशी ने भगाया*
शिकायत में अपँग हरिजन महिला ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की घटना को अफरोज खान ने अंजाम दिया उसके तुरंत बाद ही पीड़िता रिपोर्ट दर्ज करने लखनादौन थाने पहुंची किन्तु वहां उपस्थित मुंशी ने महिला को डांट फटकार देकर चलता कर दिया ।
*एस पी व एडीएसपी को सुनाया दुखड़ा*
लखनादौन पुलिस की बर्बरता से तंग आकर पीड़ित अपँग महिला ने पहले हरिजन आदिवासी थाने में अपनी शिकायत बताई फिर वहीं से जिले के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव को अपने साथ हुए जुल्म की घटना बताई तब तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आदेश किया कि आप लखनादौन थाने जाकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराएं,ततपश्चात उप पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल थाना लखनादौन के निरीक्षक को दुरभाष पर निर्देश दिए कि महिला चोटिल है अपँग है कार्यवाही कर सूचित करें ।
*कौन है अफरोज खान*
जी हां बीते दिनों जिस सचिव राजिक अंसारी को 4 लाख 38 हजार रुपये गबन के मामले में जेल भेजा गया है उसी का छोटा भाई है अफरोज अंसारी जो ग्राम में दबंगाई कर भय का माहौल निर्मित किये हुए है,इसका भी पूरा पुलिस रिकार्ड निकालने के आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए हैं।
*पीड़िता आरोपी के यहां ईंट बनाने का करती है कार्य*
पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि वह लंबे समय से ग्राम पटेल अफरोज अंसारी के यहां ईंट बनाने का कार्य करती है,उसके साथ घटित घटना को अंजाम देने में एक व्यक्ति और है जिसे वह नही जानती।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.