पिथौरा_हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के नवाजे इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम
पिथौरा शहर में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के नवाजे इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम जमात पिथौरा के द्वारा मुहर्रम पर्व मनाया गया 10 दिनों तक चलने वाला इस पर्व पर इमाम हुसैन के जीवन के बारे में बताया जाता है पिथौरा में मोहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा लाखागढ़ में अध्यक्ष शेख हनीफ ( मुन्ना ताज) एवं उनके साथियों द्वारा ताजिया का बनाया किया गया था और एक ताजिया को राबिया बेगम अनीशा परवीन मनीष यादव समीम खान के द्वारा बनाया गया था
इमामबाड़ा लाखागढ़ से लेकर पिथौरा थाना चौक बस स्टैंड महल पारा से होता हुआ पुरानी बस्ती तालाब में ताजिया को विसर्जित किया गया मुस्लिम जमात पिथौरा के द्वारा तकरीर के लिए बिहार से मुकर्रर जी को बुलाया गया था जिन्होंने इमाम हुसैन की जीवनी को लोगों को बताया ताजिया विसर्जन करते समय मुस्लिम जमात द्वारा आम लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी ताजिया विसर्जन के समय पुलिस व्यवस्था भी किया गया था इस अवसर पर मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शेख हनीफ सुल्तान खान रऊफ खान असर अली आबिद खान शेख हनीफ शेख आबिद फिरोज खान उस्मान अली सद्दाम हुसैन मुनव्वर खान आदि मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.