CNI news संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
आज दिनांक को श्रीमती नेहा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ़ के द्वारा थाना गण्डई का आकास्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान श्रीमान के द्वारा अधिकारी/कर्मचारीयों उनके समस्या के संबंध जानकारी लेते हुये एवं जवानों का हौसला अब्जाई करते हुये जवानों को साफ सुथरा वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने तथा आम नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी गयी व बीट सिस्टम को दुरूस्त करने एवं शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं आवारा मवेशियों को नगर पंचायत के साथ मिलकर मार्ग क्लीयर रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा थाना के मालखाना, शस्त्रगार, रिकार्ड रूम, थाना परिसर का चेंकिंग करते हुये थाना के रिकार्ड संधारण के संबंध में थाना मोहर्रिर एवं कर्मचारीयों को हिदायत दिया गया तथा महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया, व प्जेेव च्वतजंस के तहत् तत्काल सीसीटीएनएस योजना आन लाईन दर्ज करने निर्देशित किया गया, थाना में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्री प्रशंत खाण्डे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, गंडई व थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं थाना के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.