ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट एप्स के माध्यम से भाटापारा ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर दिया था घटना को अंजाम
News Reported by Mohammad Azhar Hanfi
Bhatapara:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा, समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में धोखाधड़ी ,जालसाजी के मामलों मैं महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित कर, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद मंडावी थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा, भाटापारा के 6 कारोबारियों को ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एवं फर्जी दस्तावेज देकर ₹180819 का सामग्री को ट्रक में लोड कर अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी 02 को गिरफ्तार किया गया।
1808119 रुपया, का दाल मटर पोहा चना गुड इत्यादि सामग्री को भाटापारा के 6 व्यापारी से भुनेश्वर उड़ीसा ले जाने के नाम से लोड करा कर अन्यत्र कहीं बिक्री कर दिया था
प्रकरण का, संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 18.08.2022 को , फर्जी ट्रक क्रमांक AP-39-Y-0689, के चालक सौम्या रंजन मलिक निवासी उड़ीसा ने अपने वाहन में भाटापारा के विभिन्न दाल मिल पोहा मिल से 180819 रुपया का पोहा,दाल, मूंग दाल ,काबुली चना, मटर ,गुड, को लोड कर भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए निकला था जो गंतव्य स्थान पर ना पहुंचा कर अन्यत्र कहीं बिक्री कर दिया प्रार्थी विकास अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी संजय वार्ड भाटापारा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 465/2022 धारा 407 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आईचर ट्रक एवं एमजी ग्लोस्टर कार के साथ महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को किया गया जप्त
करीब 50 सीसीटीवी फुटेज एवं 100 से अधिक मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर मुख्य आरोपी सहित ट्रक ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं ट्रांसपोर्टर को उपलब्ध कराएं मोबाइल नंबर के सीडीआर एवं प्राप्त सीडीआर के रूट टावर लोकेशन पर बरपाली टोल प्लाजा व रंगमतिया टोल प्लाजा उड़ीसा को चेक किया गया जिसमें दिनांक15.08.2022 को फर्जी ट्रक छत्तीसगढ़ की ओर आते दिख रहा था उक्त ट्रक में लगे फास्टैग के आधार पर ट्रक का वास्तविक नंबर व मालिक का पहचान किया गया तथा सीबीआर से प्राप्त नंबर को ट्रेस करने पर वाहन के मालिक आरोपी संबित कुमार खटोई पिता सुबल खटोई उम्र 23 वर्ष ग्राम बांगुरिगांव थाना काकटपुर जिला पूरी उड़ीसा को उसके किराए के मकान भुवनेश्वर उड़ीसा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने ट्रक ड्राइवर प्रकाश कुमार राम उर्फ कल्लू पिता पदमा लावा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कोयपदा, थाना काकटपुर जिला पुरी के साथ मिलकर दो ट्रकों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देना बताया तथा धोखाधड़ी से अर्जित उक्त संपत्ति को शिवा चरण साहू निवासी चाक छोरी थाना निमापाड़ा के पास बिक्री करना बताया! आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल ट्रक क्रमांक AP-30-Y-5080, एवं ट्रक क्रमांक AP-30-Y-0282, एमजी ग्लोस्टर कार क्रमांकOD-02-BQ-5453, बातचीत करने में इस्तेमाल 2 नग मोबाइल हैंडसेट, 4 नग सिम कार्ड, कूट रचित किए दस्तावेज को जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य अभियुक्त गणों की पता तलाश विवेचना जारी
गिरफ्तारी में स उ नि जीवन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र निषाद, प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, संजय सोनी, आरक्षक सनत चेलक, इंद्र कुमार सोनी एवं साइबर सेल के कुमार जायसवाल अजय यादव का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.