रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
स्थान .छुरिया छतीसगढ
चोरी का मोटरसायकल को बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार।
छुरिया।। राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री/परिवहन, जुआ-सट्टा एवं चोरी के रोकथाम हेतु लगातार चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 11/09/2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव एवं हमराह स्टॉफ के वाहन चेंकिग किया जा रहा था उसी दौरान जरिये मुखवीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय छुरिया के पास एक काला रंग की हीरो होण्डा मोटरसायकल क्र0 CG 04 CD 9616 रखा है, जो बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाप के पुराना बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास छुरिया पहुॅचकर रेड किया तो मौके पर दो व्यक्ति एक हीरो होण्डा मोटरसायकल क्र. CG 04 CD 9616 लेकर खड़ा था।
संदेहियों से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम संजय ठाकुर पिता खेमू ठाुकर उम्र 22 साल निवासी ग्राम खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा एवं करण यादव पिता स्व0 मिलन यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गर्रापार थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ का रहने वाला बताया जिसे हीरो होण्डा मोटरसायकल क्र0 CG 04 CD 9616 के बारे मे पुछताछ किया जो बताया की दिनांक 07/09/22 को करीबन 12/30 बजे ग्राम उदयपुर के पास से चोरी कर मोटरसायकल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है, बोलने पर मोटरसायकल की कागजात प्रस्तुत करने धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस तामील किया जो नोटिस पर लिखित मंे दिया कि मेरे पास मोटर सायकल की कोई कागजात नही है उक्त हीरो होण्डा मोटरसायकल क्र0 CG 04 CD 9616 किमती 15,000/रुपये को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा में लिया गया मौके पर आरोपी संजय ठाकुर एवं करण यादव द्वारा जुर्म कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तारी पत्रक तैयार कर दिनांक 11/09/2022 के 13:05, 13:20 बजे गिरफ्तार कर इस्तगासा क्र0 02/2022 धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भा0द0वि0 कायम किया गया। मामला अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राम अवतार ध्रुव, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र0आर0 780 अंजीत नेताम, प्र. आर. 799 संतोष नायक, आर0 460 फुलेन्द्र राजपूत, आर0 1443 भानुप्रताप वर्मा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.