सीएनआई न्यूज। नमन शर्मा
पत्थलगांव से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की पूरन तालाब से लेकर एसडीएम ऑफिस तक सड़क तालाब में तब्दील होने के कारण प्रतिदिन चार पहिया वाहन चालक मौत के मुंह से होकर गुजर रहे हैं। जहां हर रोज गाड़ियां फसकर समय की बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान झेलने को मजबूर है । राष्ट्रीय राजमार्ग के इतनी दयनीय दशा को देखकर नागरिक भी प्रशासन के विकास के दावों को खोखला साबित बता रहे हैं
सबसे मजेदार पहलू यह है कि आज छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल पत्थलगांव के नजदीक 10 किलोमीटर पर दौरा आगमन होगा जहां विकास की बातें करने वाले भूपेश बघेल को जमीनी हकीकत दिखाने के लिए युवाओं का एक दल इन सड़कों की तस्वीर के साथ शिकायत प्रेषित करेगा इतनी जर्जर अवस्था होने के बाद भी प्रशासन आंखों में पट्टी बांधकर बैठना कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ के मुखिया की विफलता प्रतीत होती है ।
दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पत्थलगांव प्रकाश की स्कूल के पास से लेकर भाटा मुड़ा तब भी सड़क की स्थिति तालाब में तब्दील हो चुकी है इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि हर रोज चार पहिया वाहन पलट रही है एवं घंटो घंटो जाम लग रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण कल रात में एक ट्रक के पलटने से लगाया जा सकता है । कुल मिलाकर पत्थलगांव के आसपास की सड़कें इतनी जर्जर एवं मौत रूपी सड़के हो चुकी है कि जहां से गुजरने के लिए नागरिकों को गुजरने से पहले यमराज की प्रार्थना करनी होती है ताकि सही सलामत अपने मंजिल को पहुंच सके ।आप इन सड़कों से अंदाजा लगाइए कि इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस आखिर कहां से होकर हॉस्पिटल तक गंभीर मरीजों को लेकर पहुंचती होगी। ?
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.