रिपोर्टर ... राधेश्याम शर्मा
स्थान ... छुरिया छत्तीसगढ़
गणपति बप्पा मोरया अगले बरसा तू जल्दी आ
युवा गणेश विसर्जन में डीजे के साथ थिरकते रहे ।
गणेश विसर्जन झांकी को बारिश ने कुछ समय लिए उत्साह कम किया ।
कोविड के बाद गणपति बप्पा के विसर्जन में उत्साह दिखाई दिया ।।
देर रात तक थिरकते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।।
प्रत्येक वार्ड में विराजमान हुए थे गणपति बप्पा
छुरिया ।। नगर में बडे ही धूमधाम से गणेश विसर्जन करने युवा डीजे में थिरकते दिखाई दिए गणेश विसर्जन के दौरान बारिश होने से युवा का उत्साह थोडा कम हुआ लेकिन झांकी का पुरे नगर भ्रमण पश्चात विसर्जन किया गया । शाम होते ही प्रत्येक वार्ड बाजे गाजे डीजे के माध्यम से गणेश विसर्जन के लिए झांकी निकाली गई । झांकी देखने लोगो अच्छी खासी भीड देखी गई ।
गणपति बप्पा मोरया अगले बरसा तू जल्दी आ की गूंज प्राय सभी झांकी गूंज सुनाई दे रही थी बडे ही श्रद्धा भक्ति का जनसैलाब कोविड के बाद दिखाई दिया । बारिश होने के बाद भी युवा गणेश समिति लोग डीजे में थिरकते रहे ।
गणेश विसर्जन क्रम देर रात्रि तक चलते रहा । झांकी इस बार आकर्षण केन्द्र रहा गणपति बप्पा को भक्ति भाव के साथ गाजे बाजे के साथ विसजर्न करने झांकी के साथ निकाली गई ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.