सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्
सिवनी/कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फर्टिंग ने स्वस्थ एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रस्तुत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ विनोद नवाकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अभिजीत पंचौरी सहित सभी बीएमओ सीडीपीओ की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर डॉ.फटिंग ने गर्भवती महिलाओं ए एन सी रजिस्ट्रेशन उनका स्वास्थ्य परीक्षण संस्थागत प्रसव की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए सभी बीएमओ को लक्ष्यानुसार रजिस्ट्रेशन तथा फाॅलो अप लेने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने एनिमिया ग्रसित हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की सतत माॅनिटरिंग तथा उपचार के निर्देश सभी बीएमाओ को दिए। कलेक्टर डॉ.फटिंग द्वारा माह अप्रैल से अब तक की वैक्सीनेशन तथा एनआरसी में दर्ज किए गए कुपोषित बच्चों की भी समीक्षा की करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समन्वित रुप से सर्वे कर कुपोषण बच्चों का चिंन्हांकन करते हुए एनआरसी में दर्ज करने के निर्देश दिए तथा एनआरसी से डिस्चार्ज होने के उपरांत ऐसे बच्चों के घरों में सम्पर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को मैदानी स्तर पर दस्तक अभियान के बेहतर क्रियांवयन के भी निर्देश दिए। उन्होंने 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एलबेण्डाजोल वितरण के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. फटिंग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति की भी समीक्षा कर लक्ष्यनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृ वंदना योजना के लंबित किस्तों का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए साथ ही लक्ष्मी लाडली योजना अंतर्गत बालिकाओं की समग्र आईडी अपडेशन कार्यवाही को त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया गए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.