जैन बगीची अंबाह में क्षमावाणी पर्व और नगर पालिका नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह किया गया।
अंबाह। अम्बाह बगीची परेड अम्बाह में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अंजलि जिनेश जैन जी का अम्बाह जैन समाज द्वारा माला साफ पहनाकर एवं सील देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं चंदन बाला महिला मंडल ने फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया। ब्रह्मचारिणी अनिता दीदी ने कहा कि जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के बाद क्षमावाणी पर्व मनाने के लिए एक पुरानी परम्परा चली आ रही है। लेकिन हमें क्षमावाणी केसे मनानी चाहिए।
लेकिन हम नहीं जानते हैं। लेकिन जिनसे हम बरसों से बोलते चालते है हम उन्हीं से हम क्षमा मांगते है। क्या यही क्षमावाणी पर्व है नही। जिस किसी से वर्षों से बोल चाल नहीं है उन्हीं से क्षमा मांगनी चाहिए, जब ही क्षमावाणी पर्व मनाना सार्थक रहेगा। अंबाह नगर में सामाजिक सेवा एवं मदद के क्षेत्र में मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों का भी इस अवसर पर जैन समाज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया ।जैन समाज के मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का भी जैन समाज ने स्वागत एवं अभिवादन किया। । इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य महानुभाव के साथ साथ कवीन्द्र सिंह तोमर, बच्चुलाल गुप्ता, वालिस्टर सिंह तोमर,पूरन सिंह तोमर, राजू तोमर ,संतोष तोमर, मुकेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, बी डी गोयल बंटी चौहान, गिर्राज तिवारी ,अकिंत उपाध्याय, अशोक कपासिया, संतोष वर्मा, विजय गुप्ता, सत्यवीर कपासिया, अखिलेश शर्मा, जय राजौरिया, कदम सिंह कुशवाह, बहादुर प्रजापति, सत्यप्रकाश सखवार ,अतैन्द सखवार, किशोरी गुप्ता अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित हुए। जैन समाज से जिनेश जैन, सुरेश जैन नागर वाले, अंतराम जैन, विमल जैन राजू ,नरेश जैन गुरू, महेश जैन, पवन जैन, मुरारी लाल जैन, प्रेम चन्द जैन, महावीर प्रसाद जैन, जयदयाल जैन, राकेश भण्डारी ,संजीव जैन बिल्लू, विमल भण्डारी, ओपी जैन, आनन्द जैन, महेश विकल, संतोष जैन, दिलीप जैन, पंकज जैन, मोनू जैन,सौरभ जैन वरेह वाले, भरत जैन चीकू, अंकित जैन, मितुल जैन, कपिल जैन, राहुल जैन, आशु जैन के साथ साथ सभी मण्डलो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.