छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार जनता के साथ कसडोल विधानसभा विधायक शकुन्तला साहू
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खटियापाटी में लगभग 80 लाख के सीसी रोड एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया उपस्थित लोगों को संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गांव गरीब और किसानों के हित में योजनाएं बना रही है। प्रदेश सरकार जनता के साथ है प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार द्वारा लगातार जरूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है उन्होंने कहा कि ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी किसी प्रकार का काम या समस्या लेकर आएंगे तो उसका निराकरण हर संभव प्रयास से किया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पदमेश्वरी साहू जनपद सदस्य कोमल वर्मा नरेंद्र वर्मा प्रताप डहरिया मृत्युंजय वर्मा अभिषेक पांडे डॉ टेकराम साहू उपाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र पटेल माधव साहू द्वारिका साहू उपसरपंच कलीराम पटेल बाल्मीकि साहू त्रिभुवन वर्मा देवा पटेल रामेश्वर साहू ओमप्रकाश प्रभुवा लाला राम वर्मा दुर्गा दास मानिकपुरी गोलु यदु टीकाराम साहू खिलावन साहू महेश पंचगण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.