*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* शा मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ व छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ राकेश प्रेमी नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना बहुमूल्य जीवन खोना नही चाहता किसी विशेष परिस्थिति में उलझा व्यक्ति तनाव या हताशा या गंभीर ना इलाज गंभीर बीमारी के दौर से गुजरते हुए नशीले पदार्थों,ड्रग्स आदि सेवन करने लगता है कभी कभी उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता और कभी ऐसा क्षण आ जाता है कि आत्महत्या का निर्णय ले लेता है वह यह भी उस समय समझ नही पाता है की उसके पीछे 6 जीवन बर्बाद हो सकते हैं उन्होंने यह कि भी कहा कि हमे गेटकीपर बनकर आत्महत्या रोकने का प्रयास करना चाहिए महाविद्यालय में समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक सूर्यकांत साहू ने आत्महत्या के सामाजिक कारणों पर प्रकाश डाला छात्रा कु संचिति घृतलहरे व सरस्वती साहू ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर गेट कीपर की भूमिका बताई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कल्पना उपाध्याय ने एन एस एस की छात्राओं को गेट कीपर बनकर अपने पास पड़ोस में रहने वालों में हताशा, निराशा, तनाव,इच्छाओं के दमन के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने का दायित्व सौंपा कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता त्यागी ने किया व आभार प्रदर्शन रा से यो प्रभारी रोशनी लता राकेश ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.