सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल: शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरखोर में संकुल केंद्र कोरदा, सरखोर एवं अहिल्दा तीनों स्कूल के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का प्रशिक्षण चार दिवसीय भाषा एवं गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा सरखोर में दिया गया समन्वयक अरुण साहू ने बताया शाला में कार्यरत कुल शिक्षकों में से आधे शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है बच्चों में भाषाई कौशल दक्षता तथा गणितीय कौशल विकास बच्चों के समूह स्तर का विभाजन कर दक्षता बढ़ाने के संबंध में प्रयास किया जा रहा है कहानी कविता के माध्यम से बच्चों को सुनना ,समझना, पढ़ना ,लिखना बोलना ,भाषाई कौशलों का विकास कक्षा में शिक्षक करेंगे तथा अंकों की पहचान जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग व अन्य गणितीय संख्या में समक्ष बढ़ाने हेतु या प्रशिक्षण सार्थक होगा प्रारंभ दिवस सरस्वती पूजन प्रेरणा गीत तथा संकुल प्राचार्य किशोर कुमार साहू के उद्बोधन से प्रारंभ किया गया प्रशिक्षण में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक मनेंद्र मिरी, ज्ञान प्रकाश पांडे, रविंद्र कठोत्रे, मोना कठोत्रे,गिरधर कोसरे, लता ध्रुव विश्वनाथ कोसले ,मोतीलाल पटेल आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.