Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, September 11, 2022

पढ़व कतको बेर कोनो मेर विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन



*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*

*कसडोल:-* कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता सप्ताह के द्वितीय दिवस को पढ़व कतको बेर कोनो मेर विषय पर आधारित संगोष्ठी सह परिचर्चा का आयोजन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर अध्यक्षता अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार सुमन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद एस. एम. पाध्ये डाॅ. निशा झा रमाकांत झा,वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल एवं सीईओ रूही टेम्भुरकर के उपस्थिति में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती का पूजा अर्चना,गीत वंदन किया गया तदपचात अतिथियों का फूलमाला से स्वागत,अभिनंदन एवं साक्षरता प्ररेणा गीतों के माध्यम से इस कार्यक्रम शुभांरभ किया गया परिचर्चा में सरिता ठाकुर ने शिक्षा एवं साक्षरता के निरंतर सीखने व सतत् प्रयास पर बल देते हुए विभिन्न उदाहरणों से मार्गर्दान स्वरूप विचार प्रस्तुत किए दैनिक जीवन में डिजिटल नवसाक्षरों को हर परिवेश से आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए व कौशल विकास से विभिन्न आजीविकाओं,आसपास के वातावरण में रहकर विभिन्न सोशल मिडिया के बारे में मार्गदर्शन किया सुमन वर्मा ने साक्षरता केवल पढ़ना लिखना ही नहीं बल्कि व्यवहारिक जीवन में परिवर्तन लाना ही साक्षरता है


एवं शिक्षा के बढ़ते सोपान आदि से प्रेरणा लेने की बात कही उसी तरह रिटायर्ड प्रोफेसर एवं शिक्षाविद एस.एम.पाध्ये ने व्यवहारिक ज्ञान व साक्षरता पर विचार रखें तथा वास्तविक पहुओं पर बात रखी इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी आर. सोमेवर राव ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के मुख्य लक्ष्य,उद्देश्य, गतिविधियों,समस्त नवाचारी बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया  साथ ही परिचर्चा में उपस्थित छात्रों को कम्प्यूटर,एंड्राइड मोबाईल,डिजिटल साक्षरता संचालन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास,चुनावी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता,विधिक साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व,आत्मरक्षा अधिनियम के सम्बंध मे भी जानकारी दी गयी इस दौरान आभार प्रकट सहायक संचालक बरत राम पटेल के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad