श्रीमद् भागवत कथा कथावाचक पंडित दशरथ नंदन जी को अवश्य सुने
बैजनाथ पटेल बेलगहना (कोनचर)
--बेलगहना ब्लॉक के ग्राम कोंचरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कहा जाता है कि पितृपक्ष में ऐसे शुभ कार्य का एक और महत्व होता है श्रीमद् भागवत कथा का आज पांचवा दिन बाल लीला,गोवर्धन पूजा,कथा से भक्तिमय होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनअग्रहरी परिवार की ओर से किया जा रहा है तथा समस्त ग्रामवासियों की सहयोग है
श्रीमद्भागवत कथाआयोजक परिवार विष्णु गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,दीपक गुप्ता का कहना है कि श्री सिद्ध बाबा महराज की कृपा व पृतरों के आशिर्वाद से यह अवसर आज हमें मिला है जिसका हम सभी ग्रामवासी लाभ उठा रहे हैं। कथाव्यास पं. दशरथ नंदन जी महाराज के आशीर्वाद रूपी वचनों का हम सब लाभ उठा रहे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.