राजनांदगांव किसानों की समस्या लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास
प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य साथ में नरेंद्र वर्मा जनपद उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ आज अपने निर्वाचन क्षेत्र डोंगरगांव के डूंडेरा, खल्लारी, मेरेगांव, मुड़खुसरा , अम्लीडीह के ग्रामीणों को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्टर ऑफिस राजनांदगांव पहुंचे और किसानों की तकलीफ एवं उनके फसल को नष्ट हुए देखकर जनहित में दोनों जन प्रतिनिधि आज कलेक्टर महोदय से मिलकर सोयाबीन की फसल जो अधिक वर्षा होने से नष्ट एवम खराब हो गई है उसे साथ लेकर जिलाधीश महोदय से मुलाकात किया तथा सोयाबीन फसल की तत्काल मुआयना कराकर किसानों को फसल बीमा दिलाने हेतु कलेक्टर महोदय राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया
आज ज्ञापन देने हेतु ग्रामीणों में डुंडेरा सरपंच प्रतिनिधि सुंदर लाल पटेल ध्रुवा राम वर्मा भागी राम वर्मा राधे लाल वर्मा मुरारी राम आनंद वर्मा सालिक वर्मा भागवती साहू राजाराम वर्मा रमेश कुमार संतराम पटेल दिनेश कुमार, कुंभ लाल वर्मा, भूखन वर्मा, पूनम कंवर, लतखोर कंवर ,कमल लाल , सरवन चंद्रवंशी, कपिल, फिरतू राम,, लोटन वर्मा, चेतन राम वर्मा ,शोभाराम चंद्रवंशी, केस राम, रामप्रवेश ,दीनदयाल पटेल ,देव सिंह, राजेंद्र, लादूराम ,धनेश्वर, छत्रपाल, कंवल कुमार अनिल कंवर धोपेश्वर पटेल पुनू राम, संतराम पटेल ,राजेंद्र, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.