साधारण सभा में ममता पाल ने रखी अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं ।
खैरागढ़। नल जल योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है एवम् बहुत से पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है एवं बहुत पंचायतों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है कार्य पूर्ण हो चुके पंचायतों से पाइप लाइन लीकेज की समस्या आने लगी है ग्राम पंचायत चोरलाडिह आश्रित ग्राम कुकड़ी टोला में जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज हो गए हैं यही समस्या दूसरे पंचायतों में भी है इसे सुधार कर उच्च क्वालिटी के पाइप लगाने की मांग की
उसी प्रकार वन परिक्षेत्र छुईखदान के अधिकार क्षेत्र के कुम्ही सर्किल एवं मरकाटोला सर्किल में पिछले वर्ष लगभग 50 हेक्टेयर में लेंनटाना सफाई सिर्फ कागजों में हुआ है जिसमें मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर राशि निकाली गई एवं मरकाटोला सर्किल में पदस्य फॉरेस्ट गार्ड छगन लाल साहू बालोद जिला से माह में मात्र 2 दिन ही अपने सदस्य स्थल पर उपस्थित होते हैं उसी तरह फॉरेस्ट गार्ड अमित चावले राजनांदगांव से आता है इन दोनों कर्मचारियों का कर्तव्य स्थल पर मुख्यालय नहीं है कार्य में अनुपस्थित रहते हुए प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रति माह पूर्व वेतन का भुगतान किया जाता है इसके अलावा बकरकट्टा में वन विभाग का भवन बनाया गया है इसमें पूरी अनियमितता बरती गई है वर्तमान में भवन बने कुछ माह ही हुए हैं पहली ही बारिश में पानी रिसाव हो रहा है
बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या पर जमकर सुनाई जिसे बिजली विभाग के अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कहां जल्द ही कवर्धा से लाइन जोड़ समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया
शिक्षक संवर्ग पंचायत कर्मी लीला मानिक सहायक पद पर विगत पिछले वर्ष 2008 से पैलिमेटा कार्यरत थे एवं कुछ दिनों बाद उसकी शैक्षिक व्यवस्था छुईखदान कर दी गई एवं बाद में राजनांदगांव के किसी ग्रामीण क्षेत्र के शाला में कार्यरत है किंतु उसका मानसिक वेतन आहरण छुई खदान से निकाला जा रहा है संचनालय संचालक शिक्षा विभाग द्वारा परिपत्र जारी किया गया है कि जिस कर्मचारी की शैक्षिक व्यवस्था अंतर्गत संलग्नीकरण किया गया है जिसे समाप्त करते हुए मूल पदस्थापना में वापस भेजा जाए किंतु आज तक पर्यंत लीला मानिक को पदस्य पैलिमेटा में नहीं भेजा गया है यह समस्या केवल पैलिमेटा ही नहीं बहुत से पंचायतों में है छुई खदान शिक्षा विभाग में मूल पंचायतों में न रह कर अन्य जगह पर कार्यरत है व वनांचल क्षेत्र के शालाओं शिक्षकों की कमी की बात रखी
साथ ही ग्राम मगरकुंड से गंडई जाने का मुख्य मार्ग गवना दहरा नदी के पास सूरही जलाशय से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने सहित वर्षा काल में पानी भर जाने से मगरकुण्ड से गंडई आना जाना बंद हो जाता है इसके अलावा खरीफ फसल एवं रवि फसल सिंचाई हेतु पानी छोड़ने पर मार्ग पुनः बंद हो जाता है साथ ही उपरोक्त मार्ग पर आना जाना बंद हो जाता है जिसमें पुल बनाने की मांग की
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेवाओं का विस्तार करने हेतु के उद्देश्य से छुईखदान विकासखंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम पैलिमेटा में 6 बिस्तर के रूप में उन्नयन करने अस्पताल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा प्लिंथ लेवल जमीन लेवल के समतल होने के कारण वर्षा ऋतु का पानी भवन में जाएगा इसको तत्काल ठीक करवाने को कहीं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.