बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह की लगातार बड़ी कार्यवाही चोरी के दो आरोपी गिरप्तार लोहे का सामान एवं आटो जप्त
कोटा बेलगहना से अविनाश मिश्रा
बेलगहना--- बेलगहना चौकी क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरियों पर अब लगे गा लगाम चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपी शंकरलाल लहरे पिता समारू लहरे उम्र 23 वर्ष साकिन सेमरिया 2 ईतवारी भानू पिता स्व. करनसिंह भानू उम्र 55 वर्ष साकिन झिंगटपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर
जप्ती- लोहे के विभिन्न प्रकार के सामान एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन आटो कमांक सीजी 10 ए.डी.4302 कीमती 120000 रूपये। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 18.09.2022 को प्रार्थी अमित
कुमार उर्फ पिन्टू गुप्ता निवासी कृष्णनगर बेलगहना के घर के पीछे से तीन लोग लोहे का सामान एवं
अन्य वस्तु चोरी कर ले जा रहे थे, जो प्रार्थी द्वारा देख लेने पर भागने लगे जिनका पीछा कर प्रार्थी
द्वारा चौकी बेलगहना को सूचना दी गई तथा चोरी कर भाग रहे दो युवको को पकड़ गया। उक्त
मामले में चौकी बेलगहना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई विवेचना दौरान आरोपियों से लोहे के विभिन्न प्रकार के सामान एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन आटो कमांक सीजी 10 ए.डी.4302 कीमती 120000 रूपये जप्त कर आरोपी शंकरलाल लहरे पिता समारू लहरे उम्र 23 वर्ष साकिन सेमरिया,ईतवारी भानू पिता स्व. करनसिंह भानू उम्र 55 वर्ष साकिन झिंगटपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी किशन कोनचरा निवासी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रआर ललित पैकरा, आर. सत्येंद्र फ़िरोज़ इस्वर रूपचंद की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.