अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही बिक्री हेेेतु परिवहन कर रहे आरोपी को खैरागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खैरागढ़ :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ मे अवैध शराब कोचिया के विरूद्व टीम बनाकर, दिनांक 17.09.22 को लगभग 14.10 बजे ग्राम लालपुर तिरहा के पास दबिस दिया गया जहां पर आरोपी दीपक निषाद पिता बिजेलाल निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 18 अम्बेडकर वार्ड थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 को एक लाल रंग के थैला में अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहा था।
जो अपने पास रखे 21 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा, 01 बोतल अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं 05 पौवा अंग्रेजी स्पेशल व्हीस्की शराब कुला 5.430 लीटर कीमती 2,680 रुपये जप्त कर दीपक निषाद पिता बिजेलाल निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 18 अम्बेडकर वार्ड थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई
जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 579/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 मयाराम नेताम सउनि0 महेश लेंझारे, आरक्षक 1067 स्वामित्र त्रिपाठी, आरक्षक 1408 संजय कौशिक, आरक्षक 753 मनोज उसारे की अहम भूमिका रही।
संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.