महिला साक्षरता को बढ़ावा हेतु संगोष्ठी का आयोजन।
पिथौरा /- विकासखंड पिथौरा के ग्राम बरेकेल खुर्द में "नवभारत साक्षर कार्यक्रम " अंतर्गत साक्षरता सप्ताह के चौथे दिवस " महिला साक्षरता, स्वच्छता व स्वास्थ्य " विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिन, महिला स्व सहायता समूह , ग्रामीण महिला व स्वयंसेवी शिक्षक तथा नागरिक जनों की उपस्थिति में पंचायत भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में समन्वयक राजेंद्र प्रसाद मारकंडे ने "शिक्षा है जीवन में बहुत जरूरी , गरीबी में भी करना है शिक्षा पूरी" गीत के माध्यम से उपस्थित जनों को जागृत करतें हुए सम्बोधित किया।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने कहा की साक्षरता विकास की आधारशिला है शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को जोड़ती है और हमें सशक्त बनाती है दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए साक्षर होना बहुत जरूरी है इसलिए खुद पढ़ें और सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
संगोष्ठी के अध्यक्ष अंतर्यामी प्रधान ने कहा महिला साक्षर होगी तो परिवार के स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान देगी उपस्थित महिला शक्ति गांव के विशेष लोग हैं अतः आप अन्य महिलाओं को जागरूक करें और एक शिक्षित समाज के निर्माण में अपनी अंश भूमिका सुनिश्चित करें
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संचालक जूरी मुकेश यादव, राकेश ध्रुव व रामेश्वरी यादव ने अपनी-अपनी विचार रखते हुए "हरिहर छत्तीसगढ़ , साक्षर छत्तीसगढ़ " का थीम देते हुए कहा कि हमें इस थीम पर काम करते हुए गांव के सभी अशिक्षित वर्ग का एक मंच तैयार करना है और हमें उस मंच के माध्यम से सभी को शिक्षित करना है और गांव में ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पेड़ लगाकर हरा भरा बरेकेल बनाना है ।
मुख्य अतिथि के आसान से संगोष्ठी में परिचर्चा कराते हुए विकासखंड नोडल अधिकारी साक्षरता अरुण कुमार देवता ने महिला शक्ति को गांव में मजबूत करने पर विचार विमर्श किया व महिलाओं को स्थानीय त्यौहार, खेल व चौपाल का महत्व पर चर्चा कराया तथा सामाजिक सरोकार की घटती ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाकर बरेकेल में एक नया इतिहास लिखने का आह्वान उपस्थित जनों से किया।
नन्हे मुन्ने बच्चे डेमन व मौसमी द्वारा कविता पाठ कर संगोष्ठी में समा बांध दिया गया।
संगोष्ठी में लीला कुर्रे , विनीता कुर्रे , अर्चना जोगी , लक्ष्मी कुर्रे, अक्षय ठाकुर , अंजली यादव ने भी अपने विचार रखे संगोष्ठी के अंत में खेल का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम देवंतीन मधुकर, द्वितीय अनीता कुर्रे , तृतीय दुतिका साहू रहे जिन्हें मुख्य अतिथि अरुण कुमार देवता द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया संगोष्ठी में आम महिला व नागरिक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से मितानिन सावित्री निषाद प्रतिभा प्रधान व अन्य में भागवती सोनी, विसाहिन कुर्रे , रामबाई चौहान , सोना बाई , समारी पटेल, मुनिया पटेल , जैन बाई , रजनी मिर्धा, हेमलता हेमबाई, गुंजा प्रमुख थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.