डोंगरगढ-हनुमान भक्तो ने उत्कृष्ट गणेश विसर्जन झांकीयों को किया पुरुस्कृत
महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में गणेश विसर्जन झांकियों को सेवा भावी संस्था श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा श्री हनुमान चौक में मंच के माध्यम से उत्कृष्ट झांकी को पुरुस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान विनर क्लब भगतसिंह चौक द्वारा कृष्ण भगवान की लीला पर आधारित झांकी को 11000₹ व मुमेंटो स्व. शुभम चौहान की स्मृति में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के द्वारा प्रदान किया गया वही दूसरे स्थान पर गरीबी रेखा द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तर्ज पर झांकी रही जिसे 7100 ₹ मुमेंटो स्व. हरिप्रसाद शर्मा की स्मृति में पुत्र कमल किशोर/हर्ष शर्मा द्वारा प्रदान किया गया व तीसरे स्थान पर 2 झांकियों ने जगह बनाई जिसमे स्टार क्लब गणेश विवाह व तारण पिपलेश्वर महादेव थाना चौक द्वारा शिव जी व गणेश जी पर आधारित झांकी रही दोनो ही समितियों को 5100₹-5100₹ व मुमेंटो पुरुस्कार के रूप में स्व. लाल बिजेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति में लाल धीरेंद्र प्रताप सिंह जी व श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा दिया गया विशेष पुरुस्कार के रूप में संस्कार परिवार राम नगर,ठेठवार पारा,प्रगति मंडल बुधवारी,KP बॉयज कंडरा पारा सभी समितियों को 1500 रु व मोमेंटो प्रदान किया गया साथ ही बेस्ट धूम धुमाल को 1000 रु तुसार अग्रवाल जी के द्वारा दिया गया
समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के 2 वर्ष बाद विसर्जन झांकी उत्सव मनाया गया आम जनमानस में खास उत्साह देखने को मिला बच्चे बुजुर्ग माताएं बहने बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में दर्शक झांकियों को देखने के लिए पहुची सभी झांकियां मनमोहन रही व भक्ति के रंग में सारे बप्पा के भक्त झूमते गाते नजर आये समिति द्वारा गणेश उत्सव समिति की मांग व उत्साह को देखते हुए ईनाम की राशि को पिछले वर्ष से ढाई गुना बढ़ा गया व आगे भी बेहतर राशि किये जाने का समिति का प्रयास रहेगा शाषन प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिली जिससें आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ समिति स्थानीय पुलिस प्रशासन, नगर पालिका व विघुत विभाग समस्त अधिकारी कर्मचारियो बधाई साधुवाद प्रदान करती है पुरुस्कार वितरण आयोजन समिति के धीरेंद्र प्रताप सिंह,बंटू तापड़िया,राजा गुप्ता,समीर गुप्ता,कमल किशोर शर्मा,नीरज चौरड़िया,रजत देशपांडे,लाल भीष्म प्रताप सिंह,विजय गुप्ता,महेश सेन,लाल विक्रम प्रताप सिंह,अतुल अग्रवाल,हिमांशु गुप्ता,आलोक प्रताप सिंह,सन्तु अग्रवाल,सुधीर चौरसिया,प्रशांत गभने,पुष्प तराने अविनाश पोद्दार,जिज्ञाशू टांक,त्रिलोक मालेकर,आदित्य मिश्रा,नवनीत अग्रवाल,तुसार अग्रवाल,मोहित तराने,जय टम्टा व बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.