ग्राम भाठागांव (बी) में छत्तीसगढ़ी नाचा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य
गुण्डरदेही । ग्राम भाठागांव (बी) में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में नवयुवक गणेशोत्सव समिति इंदिरा नगर भाठागांव (बी) व ग्रामवासियों के तत्वावधान में मोर मयारू बेटा छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का रात्रिकालीन आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ रिकेश साहू पूर्व सरपँच ग्राम पंचायत भाठागांव (बी) व धनेश्वर प्रसाद साहू उपसरपंच व ग्रामीण अध्यक्ष भाठागांव (बी) एवं पंचगण शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा का नाचा गम्मत से चोली दामन का साथ है। नाचा के माध्यम से हम अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा को समृद्ध कर पाते हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए नाचा गममय कार्यक्रम हमारी धरोहर है। नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी समाज में चल रही व्यवस्था के बारे में ज्ञानवर्धक तथ्यों से रूबरू कराती है और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारे समाज का दर्पण है। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तम निषाद,विद्याचरण साहू, हिरन साहू, कचरू राम ठाकुर,भागवती निषाद, लच्छन साहू, धनेश यादव,राजा सेन आदि सहित आयोजनकर्ता नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्यगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की भीड़ उपस्थित रही
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.