वनांचल क्षेत्र मंगचुवा में अग्निवीर बनने युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
-
पाकिस्तान व चीन के खिलाफ हुए युद्ध मे शामिल रिटायर्ड सैनिक पहुंचे अग्निवीरो के बीच
-
युवाओ के दिलो में जगाए देशप्रेम की भावना
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।युवाओ को रोजगार के साथ देश की सेवा से जोड़ने बालोद जिले के पूर्व सैनिक संघ बालोद जिला प्रशासन और बालोद पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत युवक युवतियों को मिलिट्री पैरामिलिट्री,सेना व पुलिस विभाग में भर्ती के लिए फिजिकल, मेडिकल व रिटर्न परीक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। इसी तारतम्य में बालोद जिला एवं पुलिस प्रशासन व पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सहयोग से मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगचुवा में किया गया।
इस दौरान बालोद जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के दिशा -निर्देशन व एडिशनल एसपी हरीश राठौर, सीएसपी दल्लीराजहरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के संबंध में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगचुवा में कराया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को सुबह 6 बजे ग्राम मंगचुवा के हाई स्कूल ग्राउण्ड में मिलिट्री, पेरा मिलिट्री, पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है। जिसमें ग्रामीण अंचल के लोहारटोला,तुएगोंदी,सुंदर नगर,तुमडीकसा , भंवरमरा,मंगचुवा, करैगांव व अन्य गांवो के आये युवक- युवतियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिए ।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगचुवा थाना प्रभारी दिलीप नारायण नाग, पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू , उपाध्यक्ष विमल कुमार दास , ऑनरेरी कैप्टन वी पी सिंह संरक्षक , हॉनरी कैप्टन राकेश पाठक संरक्षक ,पूर्व सैनिक ब्लाक अध्यक्ष डौंडी लोहारा बाली घराना,ऑनरेरी सुबेदार गेजर शेख आलम,ट्रेनर कन्हैया लाल देवांगन ( आर्मी कमांडों ), हेमंत मार्गिया (आर्मी कमांडों ) उमेश कुमार साहू, किशोर नाथ योगी ( आर्मी कमांडों ), पूर्व सैनिक अजय कुमार ( ट्रेनर ) ,अरुणा नायक ( ट्रेनर ) ,रवीना साहू ( ट्रेनर ) की भूमिका सराहनीय रही।
------------
82वर्षीय पूर्व सैनिक पहुचें।मोटिवेट करने
इन युवाओ को मोटीवेट करने 82 वर्षीय पूर्व सैनिक विमल कुमार दास भी पहुंचे थे। बता दे पूर्व सैनिक विमल कुमार दास 1962 एवं 1965 में चाइना एवं पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शामिल थे जो इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष तौर पर आये थे । पूर्व सैनिक विमल कुमार दास ने वर्ष और 82 वर्ष की आयु होने के बाद भी बच्चों के मन में देश प्रेम की भावना जागृत करने प्रशिक्षण स्थल मंगचुवा के ग्राउंड में उपस्थित रहे।इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के लिए रवीना साहू ( ट्रेनर ) की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.