छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के बालोद जिला अद्द्यक्ष हाशिम कुरैशी ने जिले के पेपर वितरक हॉकरों के लिए सायकल की मांग की
दल्लीराजहरा :- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के बालोद जिला अद्द्यक्ष हाशिम कुरैशी ने जिले के पेपर वितरक हॉकरों के लिए सायकल की मांग की ,
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में आज कुसुमकसा से दल्लीराजहरा शाम 5:30 बजे नगर आगमन हुआ
रोड शो के दौरान ,नगर के संघ समाज, संस्था , संगठनों ने जगह जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया गया , ततपश्चात शाम 7 बजे से भेट मुलाकात कार्यक्रम स्थानीय राजहरा सिटीजन क्लब में प्रारम्भ हुआ
जहाँ नगर के लगभग सभी संघ संगठन समाज के लोगों ने अपनी समस्या रख उसका निदान माँगा एवं ज्ञापन सौंपा , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया इसी करम में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेर यूनियन बालोद जिला अद्द्यक्ष हाशिम कुरैशी ने जिले के हॉकरों क लिए सायकल की मांग की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अच्छा सुझाव है
उन्होंने मुझे कलेक्टर से मिलने का आदेश दिया जिसके लिए हम सभी पत्रकार छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेर यूनियन की ओर से बधाई देते हैं
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया से बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.