News Reported by Mohammad Azhar Hanfi
Bhatapara- छत्तीसगढ प्रदेश हैपकीड़ो संघ एवं जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में भाटापारा नगर के स्टेडियम में 3 तीन दिवसीय हैपकीड़ो ( कोरियन मार्शल आर्ट्स ) का एडवांस ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से भारतीय हैपकीड़ो महासंघ के प्रशिक्षक के रूप में कलकत्ता से आये मास्टर इंद्रोनील दास , मास्टर तनमोय दत्ता ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों को हैपकीड़ो खेल की ट्रेनिंग दी ,इस एडवांस ट्रेनिंग सेमिनार में बलौदाबाजार भाटापारा , दुर्ग ,जगदलपुर , बेमेतरा , बिलासपुर , बालोद , रायगढ़ के खिलाड़ियों एवम प्रशिक्षकों ने हैपकीड़ो खेल का प्रशिक्षण लिया , सेमिनार के आयोजन समारोह में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा , मुख्य अतिथि जिला हैपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी , रंजीत दवानी अध्यक्ष जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार भाटापारा, डॉ विकास आडील अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ , अमल तालुकदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैपकीड़ो संघ , जिला हैपकीड़ो संघ संयोजक परमानन्द सचदेव , जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष राजकुमार मल ,एस आर फुटान , सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा , आदित्य सिंह , पीताम्बर साहू , जिला जुडो संघ सहसचिव अभय केशरवानी ,व्याययम शिक्षक शरद पंसारी , योगेश कटेलिया ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की , उक्त कार्यक्रम की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश हैपकीड़ो संघ के सचिव पी. सुरेश ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.