स्वामी आत्मानंद में पालक समिति की हुई बैठक
पिथौरा / स्थानीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में आज पालक समिति व शिक्षको की उपस्थिति में बैठक हुई ।
बैठक में विद्यालय में शिक्षक व विद्यार्थियों के अनुशासन में चर्चा की गई कि विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से हो और पढ़ाई लिखाई का अच्छा वातावरण बने जिस पर सब की सहमति हुई । पालकों के लिये शिकायत पेटी का लगाने पर सहमति बनी जिससे पालक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये अच्छा सुझाव दें सकें । बैठक में पालक समिति अध्यक्ष मधु महांति , सदस्य बंटी छत्तीसगढ़िया , रूपा नंद सोई साथ ही वेलफेयर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , जिला सलाहकार रमेश श्रीवास्तव , संतोष गुप्ता ने भी अपने विचार रखते हुये विद्यालय की गरिमा रखते हुये पढ़ाई का स्तर ऊँचा उठाने की बात कही ।
इस अवसर पर प्राचार्य एम डी प्रधान सहित स्टाफ उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.