रासेयो दिवस की अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम संपन्न
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...शासकीय डी के पी उच्च मा शाला कोटा इकाई क्रमांक 1 एवम इकाई क्रमांक 2 द्वारा रासेयो दिवस की अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम किया गया।युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी व मां सरस्वती के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ वेदप्रकाश अग्रवाल प्रमुख वक्ता एवम संचालक स्वामी विवेकानंद शिक्षण केंद्र बिलासपुर तथा प्राचार्य एस के चिंचोलकर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी विक्रम धर दीवान ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया। इकाई क्रमांक एक के कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर नामदेव ने रासेयो स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहने के टिप्स दिए।
घर,गांव और स्कूल में अनुशासन का पालन करने था इसके लाभ पर विचार व्यक्त किए। प्राचार्य संतोष चिंचौलकर ने स्वयं सेवकों को रासेयो में रहकर वास्तविक समाज सेवा करने प्रेरित किए। प्रमुख वक्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र व्याख्यान दिया।
छात्रों को स्वामी जी और रासेयो को जानने, सीखने और जीने पर जोर दिया। श्रवण पैकरा, कृष्ण कुमार सिंह क्षत्री, राधेश्याम गुप्ता, प्रदीप बंजारे, भरत लाल साहू, डॉक्टर नोरबे लता एक्का, डॉक्टर चंद्र शेखर गुप्ता व्याख्याता गण ने भी कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुशांत यादव ने किया। लवसिंह, प्रशांत खांडेकर,उमेश साहू आदि स्वयं सेवकों सहित दोनों इकाई के 120 छात्र सेवकों ने कार्यक्रम को कुशलता के साथ सफल बनाया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.