राजनांदगांव : मेंढ़ा,डोंगरगढ़ - सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति मेंढ़ा - बहुत ही धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया
अलग अलग 7 रूपों में विराजमान गणेश जी की मूर्ति को आज गली भ्रमण करके डी,जे, के साथ विसर्जन किया
डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मेंढ़ा में आज दिनांक 11 -09-2022 दिन रविवार को प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के विसर्जन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश जी की विसर्जन डीजे के साथ बहुत ही धूमधाम से किया गया। श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति मेंढ़ा द्वारा गणेश जी की मूर्ति को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाकर डी,जे के साथ गली भ्रमण करते हुए विसर्जन के लिए तलाब लेगा गया। श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष त्रिलोक साहू उपाध्यक्ष पूनम साहू एवं सदस्यगण डिकेश , केमन सुरेन्द्र तोसल और सभी लोग उपस्थित थे। गणेश जी की प्रतिमा अलग-अलग 7 रूप में विराजमान थे। इस गणेश जी की प्रतिमा को 10 दिन तक विराजमान कर आज अलग-अलग समितियों द्वारा डीजे लगाकर गली भ्रमण करते हुए विसर्जन किया। इस गणेश विसर्जन में सभी समिति के लोग एवं ग्राम वासियों विसर्जन देखने गए सभी लोग झूम उठे। इस गणेश विसर्जन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ बनी हुई थी।
*सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.