रिपोर्टर ... राधेश्याम शर्मा
स्थान ... छुरिया छत्तीसगढ़
तालाब के मेढ में छेद ,नगर पंचायत का खुल गया पोल
पानी बह रहा है बहुत अधिक , निस्तारी के लिए होगी आगे समास्या।।
मामला नगर के नया तालाब का
छुरिया। नगर के नया तालाब के मंदिर के पास मेड में बडा छेद हो जाने से 5 एच पी मोटर पंप से ज्यादा का पानी निकल कर बहा रहा है । जिससे आने वाले समय में निस्तारी के लिए पानी की कमी होना निश्चित है ।नगरवासी बताते हैं कि पिछले दो-तीन सालों से यह समस्या बनी हुई है जिसके कारण गर्मियों मे तालाब सूख जाता है
जिसकी जानकारी नगर पंचायत को भी है लेकिन गर्मी के दिनों में इसकी मरम्मत नहीं किया जाता है वही पानी अपना जगह बनाते बनाते बनाते आज बड़ा छेद कर चुका है जिसके चलते कभी भी मेढ का पार कमजोर हो सकता है। आज तालाब में लबालब पानी भरा है परंतु जल स्तर कम होने में समय नहीं लगेगा और तालाब समय पूर्व सूख जाएगा।
वैसे तो नगर पंचायत एरिया में कुल 3 तालाब है और तीनों तालाब का हाल बेहाल है यहां हर बार नगर पंचायत के चुनाव में दोनों पार्टी के प्रत्याशियों ने तालाब के सौंदर्य करण को लेकर मुख्य मुद्दा बनाते हैं और चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल कर स्वार्थ में लीन हो जाते हैं जिसके चलते हैं आज तालाब अपने सौंदर्य करण के लिए तरस रहे हैं। बड़े-बड़े वादा और घोषणा धरे के धरे रह जाते हैं और नगर के जनप्रतिनिधि अपने कमीशन खोरी में मस्त हो जाते हैं।
नगर में पेयजल की समस्या
नगर में पानी की समस्या चाहे निस्तारी का हो या पेयजल की दोनों की समस्या से नगरवासी परेशान है । आए दिन पेयजल की समस्या से नगरवासी जूझते रहते हैं नल में दो टाइम का पानी पिछले कई सालों से नहीं मिला है सिर्फ एक टाइम ही पानी नगर पंचायत उपलब्ध कराती है वो भी कभी कभी रोज नसीब नहीं होता। जबकि बताते हैं हर साल नया-नया बोर खनन नगर पंचायत कराती है इसके बावजूद भी समस्या वही का वही है । कई बार नगर के लोग दो समय का पानी सप्लाई के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगा। इसको लेकर कभी भी नगर के लोगों का सब्र का बांध टूटने से नगर में बड़ा आंदोलन हो सकता है।
बहरहाल नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में काम न कर स्वहित में ही अब तक काम किया है जिसके चलते आज नगर पंचायत बदनाम और बहुचर्चित हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.