सेवा पखवाड़ा में कोरोना काल मे पीड़ितो की सेवा करने वाले कंलगपुर के डॉक्टरों का किया सम्मान
गुण्डरदेही -भाजपा मंडल गुण्डरदेही में राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा के आह्वान पर एवं जिला भाजपा के आदेशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुण्डरदेही मण्डल के ग्राम कंलगपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 महामारी में मरीजो का इलाज कर निःस्वार्थ सेवा देने वाले डॉक्टर नर्स सफ़ाई कर्मी एवम हॉस्पिटल के कर्मचारियों का शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भाजपा मण्डल के अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी ने कहा जिस समय कोविड-19 महामारी में हमारे आस -पास के लोगो को पीड़ित होने पर जो सेवा देकर आप लोगो ने इलाज कर उनकी निःस्वार्थ सेवा कर उनकी जान बचाने में सहयोग किये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म जयंती को सेवा कार्य के रुप में मनाने का आव्हान किया गया है । इसलिए आप स्वास्थ्य कर्मियों की जो भूमिका थी वह बहुत ही अहम थी इस कार्यक्रम में डॉ हीरामणि ठाकुर आयूष मेडिकल ऑफिसर स्टाप नर्स कमलेश्वरी साहू ऋतेस्वरी साहू कुमारी प्रतिमा कुमेटी सोहद्र साहू एएन एम यसोदा ठाकुर ब्लाक समनवयक राकेश साहू नितिन कुमार दिल्लीवार धर्मेंद्र कुमार डाटा ऑपरेटर अरविन्द टंडन लैब टेक्नीशियन जितेस्वरी ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य एवम मितानिन शिव कुमारी साहू मितानिन प्रशिक्षक भूपेंद्र सिन्हा कंलगपुर हॉस्पिटल के कर्मचारियों को सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल के अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी मण्डल के महामंत्री द्वय सौरभ चोपड़ा थानसिंह मण्डावी मण्डल कोषाध्यक्ष नविता साहू दिलीप कुल्हाड़े सुफल कुल्हाड़े आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.