*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष यदु के निर्देशन पर सिमगा ब्लॉक ईकाई का बैठक जिला महासचिव ओमकार वर्मा जिला उपाध्यक्ष रोहित देवांगन व बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर की अध्यक्षता में हथबंद के सतनाम भवन में संपन्न हुआ जिसमें महासदस्यता अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर उनके हक अधिकार दिलाने छत्तीसगढ़िया शेर मनला जागरूक कर शिवसेना छत्तीसगढ़ में जोड़ कर बलौदाबाजार विधानसभा में एक लाख निष्ठावान शिवसैनिक की लक्ष्य को पूरा कर छत्तीसगढ़िया भाई मनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ा जायेगा जिसके लिए ब्लॉक पदाधिकारी को तैयारी में लगने को कहा गया आगे ब्लॉक प्रभारी ने 2 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय बैठक में सिमगा ब्लॉक के सभी पदाधिकारी के साथ उपस्थित होने है बैठक को जिला,ब्लॉक के पदाधिकारी ने संबोधित किया और निरंतर जनता के मूलभूत समस्या के , उनके हक अधिकार के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करना, बैठक में ब्लॉक सह सचिव शंकर ध्रुव , ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र साहु, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष दानी साहु, सिमगा नगर अध्यक्ष अशोक देवांगन, मनहोरा ग्राम अध्यक्ष लेखपाल, करहुल ग्राम अध्यक्ष तीलक यादव, मनीष पांडे, कुकराचुंदा से नये शिवसैनिक डोमन साहु हथबंद पंच मूलचंद टण्डन आदि शिवसैनिक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.