छुरिया/ राजनांदगांव
किसानों के साथ न्याय करें सरकार :- भाजपा
किसानों को हुए क्षतिपूर्ति पर तत्काल सरकार दे उचित मुआवजा
छुरिया/ राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, ज़िला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी, मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू एवं मंडल महामंत्री संतोष यादव की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मटिया- दर्री एनीकट के गेट को विधि विपरीत बंद कर कृषकों की बेशकीमती जमीनों को नष्ट करने तथा एनीकट को ध्वस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं कृषकों को हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति/ मुआवजा राशि दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इरिगेशन विभाग के द्वारा मटिया- दर्री एनीकट के गेट को बंद रखे जाने के फलस्वरूप हम कृषको के बेशकीमती जमीनों /फसलों को भारी नुकसान होने के साथ-साथ एनीकट की क्षतिग्रस्त होने पर शासन को आर्थिक क्षति हुई है। जिसके कारण संबंधित अधिकारी /कर्मचारी पूर्ण रूप से दोषी है। हमारी निम्न मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जावे। दोषी अधिकारियो कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सेवा मुक्त कर करने की कार्यवाही की जाए। पीड़ित किसानों को भूमि की उपज अनुपात (खरीफ एवं रबी फसल )अनुसार मुआवजा दिया जावे। एनीकट के नीचे भाग में खुज्जी पुल तक एवं ऊपरी भाग में मटिया खार तक तटबंध का निर्माण कार्य अविलंब आरंभ कर किसानों के जीविकोपार्जन के साधन उक्त भूमि को पूर्ववत किया जाए।एनीकट निर्माण के कारण डुबान पानी के नीचे में आने वाली जमीनों का मुआवजा प्रदान किया जावे। उक्त एनीकट का निर्माण की जांच कराने एवं निर्माण कार्य में जो धांधली हुई उसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाही करवाएं व आर्थिक क्षति की वसूली की जावे एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज की जावे।
CNI NEWS के लिये राधेश्याम शर्मा के साथ रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.