हल्का पटवारी दिखा रहा धौंस किसानों ने अपशब्द कहने का लगाया आरोप पटवारी साहब कहते हैं अरे नहीं बस उचन्ति में हो गया
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर--- बेलगहना ग्राम कोनचरा का है जहां कृषकों द्वारा अपने जमीन के गिरदावरी के संबंध में हल्का पटवारी से बात करनी चाही गई। जिस पर बजाय जानकारी देने के पटवारी द्वारा लोगों को अपशब्द कहे जाने की बात कृषकों ने मीडिया से कही। वहीं ग्रामीणों का भी आरोप है कि पटवारी द्वारा उनके कार्य के लिए घुमाया जाता है। साथ ही अपशब्द का प्रयोग किसानों के साथ किया जाता है।
पटवारी साहब जब मीडिया से मुखातिब हुए उनका कहना था
अरे नहीं बस उचन्ति में हो गया
और मैंने किसी को गाली नहीं दी। वहीं बताया जा रहा है की कृषकों के द्वारा गिरदावरी में दर्ज सुगंधित धान को बदलकर नगदी धान के फसल करने बोला जा रहा था जिस पर मैं अधिकारियों से बात करके बता पाऊंगा बोला हूँ बस इतनी ही बात पर बहस हुई है।
वहीं कृषकों व पटवारी के बीच की गहमागहमी बढ़ता देख इस संबंध में तहसीलदार बेलगहना से बात की गई जिस पर मामले की जानकारी लेने व दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई।
इधर किसान तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मामले की शिकायत की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.