माध्यमिक शाला दुबटिया पेंड्रा में डिवाइन ग्रुप दिया के द्वारा किया गया वृक्षारोपण...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/समाज सेवी संगठन डिवाइन ग्रुप दिया पेंड्रा मंडल द्वारा 30 सितंबर दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक माध्यमिक शाला दुबटिया विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधान पाठक ओ.पी.कौशिक, शिक्षक गीता राम साहू ने गुलाब जामुन , अमरूद कटहल के पौधे का रोपण किया साथ ही उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को पौधों को मित्र के समान ध्यान रखना चाहिए क्योंकि पौधे हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। सभी बच्चों को जन्मदिन पर एक पौधा लगाने हेतु उन्होंने कहा।
पी आर केवट शिक्षक सहित विद्यालय के बच्चों ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि दिखाते हुए विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रमुख आयोजक कु .वसुंधरा वर्मा,गायत्री परिवार दीया जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति त्रिवेदी,रामिन धुर्वे, दीया छत्तीसगढ़ प्रदेश विस्तारक एवं राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष पेंड्रा ओमप्रकाश बलभद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.