*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम पी महीश्वर के मार्गदर्शन एवम खंड चिकित्साधिकारी डॉ ए एस चौहान कसडोल के निर्देश में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल और विकास खंड में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर और महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया जिसमें हृदय रोगों से संबंधित बचाव रोक थाम की जानकारी दिया गया अनियमित खान पान और अनिद्रा उच्च रक्तचाप डायबिटीज मोटापा से हमारे शरीर में हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है
बच्चो में हृदय रोग कभी कभी जन्मजात होता है हृदय रोग का इलाज शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत आसानी से हो जाता है चिरायु द्वारा चिन्हांकित बच्चो का निशुल्क आपरेशन कराया जाता है अचानक छाती दर्द होने पर तुरंत लेटकर छाती को हल्का दबाना चाहिए और चिकित्सक के सलाह पर दवाई लेना चाहिए हमें नियमित अपने जांच कराते रहने से हृदय रोग और हार्ट अटेक से बचा जा सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जीतेश देवांगन मनोज मिश्रा रामगोपाल साहू डेविड साहू राजेश देवांगन वीरेंद्र बंजारे हेमन्त सिन्हा रानी पटेल पूजा सिन्हा कल्याणी वर्मा भागमती ठाकुर अनुपमा चौहान गीता नायक भारती लहरें अंजलि जीवन गजेन्द्र दीवान घासी राम दया सीता गुप्ता ठाकुर राम धीवर उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.