छुरिया : समीपस्थ ग्राम बजरंगपुर मे न्यु आदर्श समिति व दुर्गा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा व माँ सरस्वती की स्थापना की गई है, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम "छतीसगढी लोक संगीत" मुड़माड़ी ( महारास्ट्र) वालों का रखा गया था।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्यअतिथि के रूप श्री रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल,छुरिया,अध्यक्षता श्री भानसिंह चन्द्रवंशी,जनपद सदस्य विशेष अथिति श्री रामदास मानिकपूरी,ईस्वर सेन मौजुद रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर्व छत्तीसगढ ही नही अपितु पुरे भारत वर्ष मे हर्षित मन से लोग आराधना करते है,और चैत्र नवरात्रि मे अलग अलग रुपों मे मातारानी को पूजते है,
और आस्था का दीप प्रज्वलित करते है। इस अवसर पर ग्रामीणो ने माता की ज्गराता,जसगीत,भजन कर माता की सेवा की जाती है,तो कही कही पर छतीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाच पार्टी का आयोजन कर इस त्योहार को मनाते है । इस अवसर पर ईश्वर कंवर,भाग्चंद डोंगरे,श्रवन कंवर,भागी कंवर,समय लाल यादव,दिपक साहु,अलख राम यादव,जनक कतलाम सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.