बी.ई.ओ.कोटा ने किया मिडिल स्कूल नवागांव खूंटा का निरीक्षण
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....खण्ड शिक्षाधिकारी कोटा विजय टांडे द्वारा आज पूर्व माध्यमिक शाला,नवागांव (खूंटा)गिरिजाबंध का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान बी.ई.ओ. कोटा द्वारा बच्चों के लर्निंग आउटकम्स का आंकलन किया गया साथ ही वर्तमान में संचालित तिमाही आंकलन का भी जायजा लिया गया।इस दौरान बच्चों से श्री टांडे विद्यालयीन व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के सम्बंध में पूछताछ की और खूब मन लगा कर सीखने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान उपस्थित संकुल बालिका रतनपुर के संकुल समन्वयक दीपक कहरा द्वारा छात्र-छात्राओं से विषय आधरित प्रश्न पूछे गए जिनका सही उत्तर प्राप्त होने पर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
खण्ड शिक्षाधिकारी,कोटा के इस निरीक्षण के दौरान जनपद सदस्य श्री मती पार्वती धीवर,सरपंच पंकज चेताम एवं उपसरपंच दिनेश धीवर भी उपस्थित रहे।शाला के साथ शौचालय एवं मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का भी इस दौरान निरीक्षण कर सभी ने संतुष्टि जाहिर की।जनपद सदस्य कोटा श्री मती पार्वती द्वारा इस दौरान जर्जर भवन की मरम्मत एवं बालिकाओं के लिए अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता पर बल दिया गया।आज हुए इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक बालिका दीपक कहरा,रोजगार सहायक मनोज धीवर,शिक्षक श्री मती कल्पना शर्मा,नरेंद्र जायसवाल,मनीष पाण्डेय, सुश्री भारती आर्मो उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.