भोपाल मध्यप्रदेश।
महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम में प्रेम कुमारी सैनी ने अपने जिद और जुनून से श्री बाल्मिकी रामायण की प्रथम हस्त लिखित संस्कृत में लिखी 101 दिन में ।
रामायण का लेख लिखने वाली विश्व की पहली महिला बनी प्रेम कुमारी। रामायण संस्कृत में लिखी यह उनको प्रेरणा उनके गुरु सुनील जोजफ से मिली। प्रेम कुमारी ने बताया कि यह जो मैंने रामायण लिखी है मैं उसको राम मंदिर अयोध्या में समर्पित करूंगी यह मेरा संकल्प है।
सहयोगी एवं प्रत्यक्षदर्शी श्रीमती नेहा तिवारी अध्यक्ष ने बताया कि प्रेम कुमारी को हमारी संस्था हमेशा से साथ देती आई है ।हम महिला सशक्तिकरण के हित के लिए उनकी सुरक्षा और सफलता के लिए सदेव संकल्पित रहते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.