Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 1, 2022

पुराने रंजीश के चलते आरोपी ने ली बुजुर्ग महिला की जान रेजर ब्लेड से गला काटकर निर्ममता हत्या के मामले मे डोंगरगांव पुलिस और सायबर के टीम ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार

 राजनांदगांव 



  पुराने रंजीश के चलते आरोपी ने ली बुजुर्ग महिला की जान 


 रेजर ब्लेड से गला काटकर निर्ममता हत्या के मामले मे डोंगरगांव पुलिस और सायबर के टीम ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार 



हत्या के बाद मृतिका के सोने चांदी के सामान और मोबाईल को ले गया था आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुका है जेल 


      थाना डोंगरगांव – 

                                   सूचक श्रीमती चमारिन बाई पति वेदराम मंडावी निवासी कोकपुर ने सूचना दिया की उसके पड़ोस की महिला श्रीमती कुवर बाई उम्र 70 साल का शव मृतिका के कमरे में खून से लतपथ पड़े होने की सूचना पर डोंगरगांव पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्री प्रफुल्ल ठाकुर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा सर को हालात से अवगत कराकर आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त क तत्काल ग्राम कोकपुर पहुचकर घटना स्थल निरीक्षण कर मामला गंभीर होने से घटना स्थल को सील कर दिनांक 30.09.2022 को एस0डी0ओ0पी0 श्रीमती नेहा वर्मा एंव फॉरेंसिक अधिकारी डॉ0 मोहन पटेल के साथ थाना प्रभारी भरत बरेठ एंव सायबर सेल से आये कर्मचारियो के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतिका के शरीर पर आये चोट एंव घटना स्थल से


प्राप्त साक्ष्य सबुत को संकलित कर डेड बॉडी को पोस्ट मार्डम के लिये रवाना कर घर एंव आसपास के हालात एंव परिजनो के कथन के आधार पर अज्ञात आरोपी के पतासाजी मे जुटे पुलिस को कुछ साक्ष्य मिलने पर संदेह के आधार पर गांव के ही युवक रोशन उईके पर संदेह एंव उसके संदेहासपद गतिविधि के आधार पर बारीकी से पुछताछ करने पर वह बार बार अपना पिछले पॉच दिन का कार्यकलाप को बदल बदल कर बताता रहा उसके दाहिने हाथ में आये चोट के निशान और चेहरे पर नाखुने से नोचने का निशान के संबंध में संतुष्टी पूर्ण जवाब न मिलने पर कड़ाई से पुछताछ करने पर संदेही रोशन उईके ने यह कबुल कर लिया कि मृतिका कुंवर बाई द्वारा तीन माह पूर्व उसके घर में हुये चोरी को लेकर रोशन पर शंका करती थी और बार बार गाली गलौच करती थी । जिससे संदेही रोशन उईके घटना दिनांक 27.09.2022 के रात्रि 8.45 बजे करीबन  मृतिका के घर गया और मुझे क्यो गाली गलौच कर मुझे चोर कहकर मोहल्ले में बदनाम करती हो कहने पर महिला द्वारा फिर से गाली गलौच करने और चोर -चोर कहके चिल्लाने के कारण संदेही द्वारा बुजुर्ग महिला कुंवर बाई के मुह को दबाकर पलंग में गिराकर दिवाल आल्मीरा में रखे रेजर ब्लेड से महिला के पेट एंव गर्दन में ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया एंव उसके दूसरे कमरे में लेजाकर प्लास्टिक के ड्रम के उपर बैठाकर उसके मुह को दबाये रखा जिससे कुछ देर में महिला की मृत्यु हो गयी । इसके बाद महिला के द्वारा गले में पहने माला जिसमे सोने की एक पत्ती लगी हुई थी , दोनो हाथ के चांदी के एैठी और उसके बिस्तर पर रखे मोबाईल को लेकर अपने घर के बाड़ी मे पॉलीथीन में भरकर छुपा दिया था । जो आरोपी द्वारा पुलिस को गवाहो के समक्ष बरामद करवाया गया है । आरोपी रोशन उईके  उम्र 26 साल निवासी कोकपुर थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत मिलने से आज दिनांक 01.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यालय ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । 

अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे - उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा , फॉरेसिंक अधिकारी डॉ0 मोहन पटेल , निरीक्षक भरत बरेठ , सउनि0 विजय साहू , म0प्र0आर0 माया सिंह गौर  , प्र0आर0 अनिल शुक्ला , आर0 अवध किशोर , मनीष , योगेश साहू , चोवा लाल यादव , जामिन्द्र वर्मा , केदार कोर्राम, मुकेश सोनवानी, म0आर0 रिना निषाद , रितु रात्रे , का विशेष योगदान रहा है ।



सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad