रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....भागवत पुराण में,कृष्ण एक मूसलधार बारिश से वृंदावन के लोगों को आश्रय देने के लिए गोवर्धन पहाड़ उठाते हैं। वैष्णवों को याद रखने के लिए यह एक विशेष दिन है।मान्यता है कि बृजवासियों की रक्षा करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अपनी सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठा उंगली पर सात दिन के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था और समस्त बृजवासियों की रक्षा की थी। तब से ही गोवर्धन पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि भगवान गोवर्धन अपने सभी शरणागत भक्तों की रक्षा करते हैं। कहते हैं कि गोवर्धन पर्वत भगवान श्री कृष्ण का ही एक स्वरूप है। यह उन लोगों के लिए सुरक्षा परमेश्वर का वादा माना जाता है जो उसकी शरण चाहते हैं।इसी तारतम्य में यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवम नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव की अध्यक्षता में बैठक रखा।
जिसमे यादव समाज के द्वारा प्रति वर्ष *गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम* बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष भी समिति के सहयोग से गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया । 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गोवर्धन पूजन का विधिविधान से पूजा अर्चन कर कथा का वाचन किया जाएगा। ततपश्चात उपस्थित सभी जनसमुदाय को प्रसाद वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम में टेंट व्यवस्था कन्हैया, साउंड व्यवस्था में राजा यादव एवम प्रसाद व्यवस्था समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा।आज के बैठक में डी सी यादव, कन्हैया यादव, बसन्त यादव, लाला यादव, बोधी राम गोपाल, मनोज यादव, राजा यादव, संतोष यादव, भूषण यादव, अजय यादव सहित नगर के सभी यदुवंशी उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.