अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बेलगहना पुलिस की कार्यवाही दो व्यक्तियों से 37 लीटर महुआ शराब जप्त
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना ---अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपी 1 पुनऊराम बघेल पिता धरमसिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी सतनामीपारा बेलगहना
2- दिलीप कुमार प्रजापति पिता स्व. पुनाराम प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी फाटकपारा बेलगहना 08.10.2022 को बेलगहना पुलिस द्वारा नशें के अवैध कार्यों में संलग्न रहने वालों लोगो के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशन में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर सतनामीपारा बेलगहना एवं फाटकपारा बेलगहना में लम्बे अर्से से अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर आरोपी 1 पुनऊराम बघेल पिता धरमसिंह बघेल उम्र 37 वर्श निवासी सतनामीपारा बेलगहना के कब्जे से अलग अलग जरिकेन में कुल 17 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी 2- दिलीप कुमार प्रजापति पिता स्व. पुनाराम प्रजापति उम्र 24 वर्श निवासी फाटकपारा बेलगहना के कब्जे से चार अलग अलग प्लास्टिक जरिकेन में भरा कुल 20 लीटर महुआ शराब कुल कीमती 7400 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी पुनउराम बघेल एवं दिलीप कुमार प्रजापति को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । रेड कार्यवाही करने में चौकी बेलगहना के प्रआर राजेश्वर साय, प्रआर ललित पैकरा, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, राकेश पोर्ते, विजेन्द्र कोल, ईश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.