छुरिया : समीपस्थ ग्राम हाट बन्जारी में कुंवार नवरात्रि के पावन अवसर पर बंजारी माता शीतला मन्दिर के प्रांगण में दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रविंद्र वैष्णव, अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया अध्यक्षता संजय सिन्हा ,महामंत्री मंडल भाजपा विशेष अतिथि श्रीमती जानकी साहू, जनपद सदस्य, श्रीमती बेला बाई साहू मंत्री जिला महिला मोर्चा, बरातू राम माण्डवी,सरपंच दामा बंजारी, आबिद मेमन, खेमचंद साहू, सुरेश साहू, हिरा लाल साहू, ग्राम पटेल जगनू सिन्हा, दयाराम साहू,किरण साहू,तेज कुमारी की उपस्थिति में फीता काटकर महिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया साथ ही जस प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मलित हुए
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र वैष्णव ने सभी भक्त जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत मे माता रानी के भक्तिमय माहौल है सभी गांव में माँ दुर्गा मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना कर माता जी की सेवा कर रहे हैं जिससे गांव में सुख शांति समृद्धि कामना कर सभी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संजय सिन्हा, बरातू राम माण्डवी ने भी अपने विचार रखे,आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्रीमती तीरथ बाई ,शांति बाई, रमेश चैधरी ,खोमेंद्र कुमार,ललिता बाई, रेणुका साहू,पोमेश सिन्हा, बड़ी संख्या में माँ की भक्त जन ग्रामीणों की उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.