मरवाही नगर में नही टूट रहा है चोरी का सिलसिला,मरवाही थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है....
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/मरवाही नगर में नही टूट रहा है चोरी का सिलसिला,मरवाही थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है बीती दरम्यानी रात थाना से मात्र कुछ ही मीटर दूर पर फैशन शु हाउस जूता की दुकान में नगद 30 हज़ार रु की चोरी हुई यह चोरी पीछे के रास्ते सीमेंट की शीट को तोड़कर अंदर के लकड़ी के दरवाजे में लगे लोहे के हटके को खोलकर चोरी की गई इस वारदात में चोर द्वारा सिर्फ नगद राशि ही लेकर चंपत हुए मरवाही नगर में हप्ते भर पहले दवाई दुकान में सेंधमारीकर 15 हज़ार की चोरी की गई थी हप्ते भर में यह दूसरी घटना है जिसमे चोर सिर्फ नगद पैसा लेकर चंपत हो जाता है समान को हांथ तक नही लगाता जूता दुकान के मालिक जैनुल आबदीन ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से दुकान की बिक्री को घर नही ले जाते थे वे रकम जोड़कर व्यापारियों को पेमेंट करने पैसा रखेकर घर चल दिये थे सुबह जब दुकान खोले तो समान बिखरा पड़ा था जिसको देखकर आस पास के दुकानदारों को बुलाकर स्थिति को दिखाया और भूतपूर्व सरपंच श्री लखनगुप्ता के साथ थाना जाकर चोरी की लिखित सुचना दी पुलिस ने भी दुकान में आकर मौका मुआयना किया पर चोरी हुई है इसको कन्फर्म नही मान रही है क्योंकि चोरी जो हुई है उसमें कोई निशानदेही नही मिल रही है
जूता दुकान में चोरी की सूचना मिली थी मौका जांच कियॉ गया है घटना के जांच में हम ससंकित है टी आई साहब भी बाहर है उनके मार्गदर्शन में जांचकर आगे की कार्यवाही की जाएगी,
—रोहित खूंटे
प्रभारी मरवाही थाना।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.