---------------------------------
सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
*सँयुक्त रास्ट्र संघ मैं भारत के आदिवासियों की पहचान और उनके अधिकारों के प्रावधान के लिए अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस*
*नोट*-----
*दिनाँक:-15/10/2022*
*स्थान--मेकोसा बाग स्कूल ग्राउंड कड़वी चोंक नागपुर महाराष्ट्र(भारत)*
-----------------
*"यह भारत के आदिवासियों की अंतिम पीढ़ी द्वारा अंतिम पीढ़ी को बचाने की अंतिम लड़ाई है।"*
----------------------------------
*अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस में :-*
(१) *माननीय श्री सतीश पेंदाम-रास्ट्रीय अध्यक्ष- (बिरसा बिर्गेड भारत)*
(२) *माननीय हेमंत सोरेन(मुख्य मंत्री झारखण्ड राज्य)*
(3) *माननीय शरद पवार साहब (अध्यक्ष -राष्ट्रवादी कांग्रेस भारत)*
(4) *एडवोकेट.- देवसिंग कुमरे*लखनादौन
*एवम भारत के 21 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल व पार्लियामेंट भारत के प्रतिनिधि मंडल सहित एवम विस्व के*
*:-- (1):-सँयुक्त राष्ट्र संघ के एशिया के* *प्रतिनिधि-माननीय-फूलमंन चौधरी सहित विस्व के 18 देशों के प्रतिनिधि मंडल की उपस्थिति में सँयुक्त रास्ट्र संघ का महासम्मेलन सम्पन्न किया जाना है।*
*आप सभी देश वासियों एवम प्रदेश वासियों, आदिवासी मूल मालिकों, मूल वासियों ,sc-obc-मयोनारिटी, समन्वय मंच भारत का सामाजिक निमन्त्रण*:--
*आप अधिक से अधिक सँख्या उपस्थित होकर अपने सामाजिक हक-अधिकार-पहचान, संस्कृति, मूल मालकियत के लिये सँयुक्त रास्ट्र संघ, अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस का हिस्सा बने ऐसी सामाजिक अपील*
-
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.