नृत्य मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है। यह एक सार्वभौम कला है_पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- नृत्य मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है। यह एक सार्वभौम कला है,उक्त उदगार ग्राम पंचायत धमनी में राजमिस्त्री संघ धमनी मुड़ियाडीह के तत्वाधान में आयोजित दशहरा उत्सव एवं डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम उन्होंने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित, पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किए। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि नृत्य का संबंध मानव जीवन के साथ हुआ है। बालक जन्म लेते ही रोकर अपने हाथ पैर मार कर अपनी भावाभिव्यक्ति करता है कि वह भूखा है- इन्हीं आंगिक -क्रियाओं से नृत्य की उत्पत्ति हुई है। यह कला देवी-देवताओं- दैत्य दानवों- मनुष्यों एवं पशु-पक्षियों को अति प्रिय है। भारतीय पुराणों में यह दुष्ट नाशक एवं ईश्वर प्राप्ति का साधन मानी गई है। अमृत मंथन के पश्चात जब दुष्ट राक्षसों को अमरत्व प्राप्त होने का संकट उत्पन्न हुआ तब भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर अपने लास्य नृत्य के द्वारा ही तीनों लोकों को राक्षसों से मुक्ति दिलाई थी। नृत्य का विवरण हमारी भारतीय संस्कृति की कलाप्रियता को दर्शाता है। आज भी हमारे समाज में नृत्य- संगीत को उतना ही महत्त्व दिया जाता है कि हमारे कोई भी समारोह नृत्य के बिना संपूर्ण नहीं होते। भारत के विविध शास्त्रीय नृत्यों की अनवरत शिष्य परंपराएँ हमारी इस सांस्कृतिक विरासत की धारा को लगातार पीढ़ी दर पीढ़ी प्रवाहित करती रहेंगी। ग्राम धमनी पहुंचने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी का ग्राम के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला, आतिशबाजी, अबीर गुलाल के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के पश्चात श्री अग्रवाल जी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन, संरक्षक श्री रामनारायण यादव जी द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री सेवक राम वर्मा मंडल अध्यक्ष श्री नंद कुमार वर्मा महामंत्री श्री पवन कुमार वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हेमंत साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री चरणदास तेहरवंश, युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री भोला वर्मा, उपाध्यक्ष श्री चूड़ामणि साहू, महामंत्री श्री लोकेश यदु, महामंत्री एवं जनपद सदस्य श्री दीपक साहू कोषाध्यक्ष श्री रवि श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्री शीतल साहू श्री कुमार पटेल श्री जोतराम निषाद, श्री शंकर पैकरा, श्री साहूकार भारद्वाज, श्री भारत यदु श्री योगेश वर्मा श्री ईश्वर बघेल श्री बृजभान यदु, श्री संतोष पैकरा, ग्राम के सरपंच श्रीमती पितर बाई हरदयाल पैकरा उपसरपंच श्री मिनेन्द्र यादव, मंच संचालक श्री ऋषि साहू श्री हेमलाल साहू अग्निवीर समूह के पूरे टीम, श्री देव प्रसाद मिरी सरपंच मुड़ियाडीह, जनपद सदस्य श्रीमती राधिका बिहस कलिहारी, श्री दीनदयाल कनोजे सचिव, श्री नंदेश्वर साहू श्री विमल साहू रोहासी ग्राम प्रमुख पूरन सिंह श्रेय, श्री दयालु पैकरा, श्री मोहित राम साहू श्री अंगारराम यदु सहित भारी संख्या में ग्राम के नागरिक गण उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.