संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक मोहला मानपुर इन्द्रशाह शाह मंडावी जी ने प्रदेशवासियो व मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिला वासियो को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की दी बधाई।
इन्द्रशाह मंडावी जी ने प्रदेशवासियो व नवीन जिलावासियो को धनतेरस व दीपावली पर्व की बधाई देते हुए अपने संदेश मे कहा है कि, भगवान धन्वंतरि की कृपा से प्रत्येक व्यक्ति का जीवन स्वस्थ और खुशहाल रहे एवं आप सभी का जीवन सुख समृद्धि और वैभव से परिपूर्ण हो।
दीपो के पावन पर्व पर दीपवली पर ऩवगठित जिल मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के सभी के जीवन मे सुख समृद्धि की कामना की गई।
मंडावी जी ने पर्व की बधाई संदेश मे कहा कि
त्यौहारो का यह आगमन आपके जीवन मे सुख और समृद्धि लाये यह नवीन जिला निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर बढ़ता रहे।
दीपावली का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन को प्रकाशमय करे यही मेरी कामना है।
सी एनआई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.